...ताकि सब जानें देश के नायकों के बलिदान : देवगन
मुंबई, 14 अगस्त (एजेंसी)
अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ देश के लिए किए गए महान बलिदानों की अनसुनी कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने की एक कोशिश है। अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी है। फिल्म बहादुरी, देशभक्ति से जुड़ी सच्ची कहानी पर आधारित है। 1971 में भारतीय वायु सेना के भुज स्थित हवाई अड्डे के प्रभारी स्कवॉड्रन लीडर विजय कार्णिक माधापुर के एक गांव की करीब 300 महिलाओं की मदद से क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण करते हैं। विजय की भूमिका में अजय दिखाई देंगे। देवगन ने साक्षात्कार में कहा, देश में लोग ऐसे महान बलिदानों के बारे में कुछ भी नहीं जानते। उन्हें इस कहानी के बारे में अवश्य जानना चाहिए। फिल्म में अभिनेता संजय दत्त व सोनाक्षी सिन्हा, ऐमी विर्क, नोरा फतेही भी हैं।