मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूल में लगे कैंप में अब तक 400 से ज्यादा की वेरिफिकेशन

09:46 AM Jun 22, 2024 IST
जींद में शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी के सरकारी स्कूल में आयोजित कैंप में वेरिफिकेशन कार्य करते कर्मचारी। -हप्र

जींद, 21 जून (हप्र)
परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन के लिए जींद की डिफेंस कॉलोनी के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में 14 जून से शुरू हुए कैंप में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की परिवार पहचान पत्र से जुड़ी कई तरह की जानकारी की वेरिफिकेशन हो चुकी है। इस तरह की वेरिफिकेशन से लोगों को काफी सुविधा हो रही है।
डिफेंस कॉलोनी के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में टीम लीडर कविता और जगदीश मलिक की अगुवाई में हर रोज परिवार पहचान पत्र की जानकारी की वेरिफिकेशन करवाने के लिए लोग आ रहे हैं। इनमें जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र सत्यापन, दिव्यांगता सत्यापन, बैंक खाता नंबर आदि का सत्यापन किया जा रहा है। कुछ पल में ही वेरिफिकेशन मौके पर कर दी जाती है। टीम लीडर जगदीश मलिक और कविता ने बताया कि लोगों से उनके मोबाइल नंबर, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, जन्मतिथि आदि के दस्तावेज लेकर उनके आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। टीम में संजय वर्मा, ईश्वर, पवन कुमार, रीटा, सुमन जांगड़ा आदि शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement