मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सोलन में अब तक 4.78 लाख लोग करवा चुके है ई-केवाईसी

07:32 AM Jul 18, 2024 IST
Advertisement

सोलन (निस) : जिन लोगों ने जिला सोलन में अब तक राशन डिपुओ में जाकर ई-केवाईसी नहीं करवाई है। उनके लिए राहतभरी खबर है। एक तो अब उन लोगों को ई-केवाईसी करवाने के लिए राशन डिपुओ में जाने की आवश्यकता नहीं है, दूसरे सरकार की तरफ से ई-केवाईसी करवाने की मियाद बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी गई है। सरकार ने उनके लिए लोकमित्र केंद्रों में भी ई-केवाईसी करवाने का प्रावधान किया है। इसके लिए मात्र 20 रूपए लोकमित्र केंद्र में शुल्क रखा गया है। जिन भी लोगों ने अब तक जिला सोलन में ई-केवाईसी नहीं करवाई है। उन्हें अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र में यह सुविधा मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोविड के कारण इसमें बिलंब हुआ। उसके बाद जब कोविड का खतरा कम हुआ तो विभाग ने इस मुहिम को तेज किया। इसके तहत राज्य सरकारों को लाभार्थियों की सूची का मूल्यांकन करना अनिवार्य है ताकि अनुचित परिवारों एवं लाभार्थियों का डेटाबेस से हटाया जा सके और सही लाभार्थियों का विवरण आधार में दर्ज वितरण के अनुरूप हो सके। जिला खाद्य नियंत्रक आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी करवाने में सबसे अव्वल प्रदेश में जिला सोलन है। जिला में अब तक 88.62 प्रतिशत लोगों ने ई-केवाईसी करवा दी है। यदि आंकड़ों की बात की जाए तो कुल 478548 लोगों ने जिला में अब तक केवाईसी करवा दी है जबकि जिला में कुल ई-केवाईसी करवाने वालों का आंकड़ा 5.40 लाख है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement