मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फसल प्रबंधन योजना अब तक 11938 किसानों ने करवाया आॅनलाइन पंजीकरण

09:33 AM Nov 21, 2024 IST

जगाधरी, 20 नवंबर (हप्र)
फसल प्रबंधन को लेकर सरकार किसानों को जागरूक करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सरकार के प्रयासों का किसानों पर असर भी हो रहा है। जिला यमुनानगर में अभी तक इस योजना के तहत 72842 एकड़ रकबे के लिए 11938 किसानों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। योजना के तहत जगाधरी तहसील में 2534, छछरौली में 1643, बिलासपुर मेें 1947, रादौर में 2892, साढौरा में 688, सरस्वतीनगर में 1643 व खिजराबाद तहसील क्षेत्र में 611 किसानों ने आनलाइन आवेदन किया है। यह पंजीकरण 18 नवंबर तक हुआ है। इनमेें से 10465 किसानों ने पराली को खेतों में दबा दिया है। वहीं 1512 किसानों ने पराली के स्ट्राॅ बेलन से गट‍्ठल बनाये हैं। 63905 एकड़ की पराली को खेत में ही दबाया गया है, वहीं 8937 एकड़ रकबे की पराली के स्ट्राॅ बेलन से गट‍्ठल बनाये गए हैं।

Advertisement

वेरीफिकेशन के बाद मिलेगा योजना का लाभ : अधिकारी

कृषि विभाग के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार का कहना है कि योजना के तहत आनलाइन पंजीकरण 30 नवंबर तक किया जा सकेगा। इसके बाद गठित कमेटी मौके पर वेरीफिकेशन करेगी। इसके बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। योजना के तहत प्रति एकड़ हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement