मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहाड़ों में बर्फीला मौसम

05:00 AM Dec 25, 2024 IST
यह नजारा हिमाचल प्रदेश के मनाली का है। भारी बर्फबारी के बीच मंगलवार को यहां वाहनों का लंबा जाम लगा। - प्रेट्र

शिमला/चंडीगढ़ (हप्र/ ट्रिन्यू) : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी और बारिश का दौरा जारी रहा। शिमला के खदराला में सर्वाधिक 24 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। वहीं, हरियाणा, पंजाब में कई जगह कोहरा छाया। दिल्ली में रात को बारिश हुई। उधर, राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। व्हाइट क्रिसमस की आस में हिमाचल के पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 223 संपर्क सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गयी हैं। बिजली के 356 ट्रांसफार्मर और 22 पेयजल योजनाएं ठप हो गयी हैं। इस बीच मनाली, अटल टनल रोहतांग और सोलंग नाला के आसपास हो रही व्यापक बर्फबारी में बीती रात फंस गए एक हजार से अधिक वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कुल्लू जिला प्रशासन ने सोलंग नाला से आगे पर्यटक वाहनों के जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही लोगों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा करते समय एहतियात बरतने की सलाह दी है। शिमला के होटलियर अश्वनी सूद के अनुसार टूरिस्ट फोन कर बर्फबारी के बारे में पूछ रहे हैं और एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर की रात और 28 दिसंबर को प्रदेश में अच्छी बर्फबारी की संभावना जताई है।

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 प्रतिबंध हटे
नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में मंगलवार को गिरावट देखी गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 369 रहा। आबोहवा में सुधार के चलते आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में 'ग्रैप' (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत चौथे चरण के प्रतिबंध हटा दिये हैं।

Advertisement
Advertisement