For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश से गिरा पारा

07:53 AM Apr 20, 2024 IST
पहाड़ों पर बर्फबारी  मैदानों में बारिश से गिरा पारा
Advertisement

शिमला (हप्र): हिमाचल प्रदेश में लोगों को अप्रैल महीने में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आज ऊंचाई वाले इलाकों में जहां व्यापक बर्फबारी हुई वहीं जिले के निचले इलाकों में दिनभर वर्षा होती रही। यही नहीं राज्य के मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में आज दोपहर बाद कई स्थानों पर आए तूफान और वर्षा तथा ओलावृष्टि से एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा तापमान में भी जोरदार गिरावट आई है। जिला लाहौल स्पीति में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज दिनभर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही। बर्फबारी से जिले में ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया है। यही नहीं मनाली-लेह सड़क से बारालाचा और सरचू के बीच सड़क से बर्फ हटाने का कार्य भी प्रभावित हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में आज दोपहर बाद आए तूफान से एक भारी भरकम पेड़ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर जा गिरा। इस घटना में एक दर्जन से अधिक वाहन आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्र में इस दौरान तेज हवाओं के साथ वर्ष भी हुई और जिले की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ। सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिला के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement