हिम परिवेश खटखटायेगी एनजीटी का दरवाजा
बीबीएन, 10 जून (निस)
पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था हिम परिवेश ने बीबीएन में हो रहे अवैध खनन पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एनजीटी का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। नालागढ़ में आयोजित संस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष लक्ष्मी चंद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम रहा है। संस्था की एसडीएम नालागढ़ के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के साथ होने वाली बैठक पिछले सात माह से न होने पर भी चिंता जताई गई।
संस्था के कानूनी सलाहकार नरेश घई ने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त में प्रशासन के साथ हुई बैठक में बीबीएन में पट्टाधारकों की निशानदेही की मांग उठाई थी लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीबीएन में एक दर्जन के करीब पट्टाधारक हैं लेकिन निशानदेही न होने के कारण यह पता नहीं चल पाता है कि ये वैध या अवैध खनन कर रहे हैं। महासचिव बालकिशन शर्मा ने कहा कि बीबीएन में खनन से सभी विभागों को नुकसान हुआ है।
संस्था की ओर से सभी विभागों से आरटीआई के जरिए नुकसान की रिपोर्ट मांगी जा रही है। संस्था जल्द ही एनजीटी या उच्च न्यायालय में बीबीएन में हो रहे खनन को लेकर याचिका दायर करेगी।