मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में फतेहपुर की स्नेहा ने जीता रजत

08:08 AM Jul 04, 2025 IST

कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
फतेहपुर की स्नेहा ठाकुर ने यूएसए में हुए विश्व पुलिस एंड फायर खेलों में रजत पदक जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है। 27 जून से 2 जुलाई तक यूएसए के अटलांटा में हुई इस प्रतिस्पर्धा में ताइक्वांडों में स्नेहा ने ये सिल्वर मैडल जीता है। बता दें कि स्नेहा 2022 में स्पोटर्स कोटे से आसाम राइफल में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुई थीं। अभी वो डिब्रूगढ़ आसाम में ही नौकरी कर रही हैं। नेशनल पुलिस खेलों में उसने गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था और विश्व स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतकर उसने अपने गांव फतेहपुर पूंडरी का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। विश्व स्तर की प्रतियोगिता में स्नेहा के पदक जीतने की खुशी में पूरे सैन समाज में उत्साह का माहौल है। स्नेहा के चाचा आशीष, मोंटी ने बताया कि स्नेहा को बचपन से ही खेलने का शौक था। पहले वह मनोरंजन के लिए खेलती थी। जैसे जैसे उसकी रुचि खेल की तरफ हुई तो आज वो इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज तक उनकी भतीजी दर्जनों मेडल जीत चुकी हैं। उसने 2014-15 के नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है। उन्होंने बताया कि स्नेहा शुक्रवार को गांव में आएगी। स्नेहा का भव्य ढंग से गांव की बेटी की तरह स्वागत होगा।

Advertisement

Advertisement