For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वामी धर्मदेव ने की झुग्गी-झोपड़ी स्कूल के बच्चों के लिए जमीन देने की अपील

04:35 AM Dec 22, 2024 IST
स्वामी धर्मदेव ने की झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों के लिए जमीन देने की अपील
रेवाड़ी में झुग्गी-झोपड़ी स्कूल में यूनिफार्म वितरण समारोह में उपस्थित स्वामी धर्मदेव व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 21 दिसंबर (हप्र)
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए नगर के समाजसेवी नरेन्द्र गुगनानी के द्वारा चलाए जा रहे ‘एसएन झुग्गी झोपड़ी संस्कार केंद्र’ की ओर से शनिवार को 25वां यूनिफार्म वितरण समारोह आयोजित किया गया।
नगर के रेजांगला पार्क में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव व विशिष्टातिथि डीएसपी हेडक्वार्टर रेवाड़ी डा. रविंद्र सिंह रहे।

Advertisement

जमीन खरीदे जाने में सहयोग करेंगे स्वामी धर्मदेव

स्वामी धर्मदेव ने कहा कि इस संस्थान के लिए जगह खरीदी जानी चाहिए और वे इसमें पूर्ण सहयोग करेंगे। समाज को भी चाहिए की कम से कम 1 गज जमीन की कीमत की राशि इस संस्थान को दान करें। संचालक नरेंद्र गुगनानी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए एक छत का इंतजाम करना चाहिए। जैसे ही स्वामी धर्मदेव
ने यह सुझाव रखा, वैसे ही एक गज की बजाय, कई गज जमीन की राशि देने के लिए लोग आगे आ गए। लोगों के उत्साह को देखते हुए स्वामी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात करके इस संस्थान के लिए हरसंभव मदद करवाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

डीएसपी डॉ. रविंद्र ने भी सहयोग का भरोसा दिया

डीएसपी डा. रविंद्र सिंह ने भी सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे जब रोहतक में नियुक्त थे तो वे एमटीएफसी के सामाजिक कार्यों को देखकर बहुत प्रभावित थे। उनका सपना है कि रेवाड़ी में भी संस्कार केंद्र भी यह कार्य करें। रोहतक से अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों सोनिया, मंजू हुड्डा, मीना, पूजा तथा अन्य के साथ आएएमटीएफसी संस्था के संचालक नरेश ढल ने सुझाव दिया कि अपना प्लॉट लेकर उस पर निशुल्क कंप्यूटर कोर्सेज तथा कोचिंग सेंटर चलाइए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के प्रधान मनीष अरोड़ा, सीए यतिन अरोड़ा, नीलम गुप्ता, वंदना गुप्ता, डोली, सविता, अर्चना, प्रेमनाथ गेरा, अभिषेक अग्रवाल, केशव चौधरी, डा. नवीन पिपलानी, नरेश मेहंदीरता, अतुल जैन, जगमोहन अग्रवाल, एडवोकेट अनुज यादव, हेमंत लूथरा, रामकरण हुड्डा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement