For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Smuggling Gang Arrest : अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, ISI कनेक्शन का सनसनीखेज खुलासा

05:49 PM Apr 03, 2025 IST
smuggling gang arrest   अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश  isi कनेक्शन का सनसनीखेज खुलासा
Advertisement

विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 3 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Smuggling Gang Arrest : चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा पाया गया है। इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक अफ्रीकी महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनसे 297.40 ग्राम हेरोइन, 100 कोकीन क्रैक बॉल्स, एक देसी कट्टा, ₹5200 ड्रग मनी और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। गिरोह पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर चंडीगढ़ और पंजाब में सप्लाई कर रहा था, और इस धंधे से मिली रकम हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजी जा रही थी।

पुलिस कॉन्फ्रेंस में खुलासा – ISI से जुड़े तार, पाकिस्तान से सप्लाई

एसएसपी कंवरदीप कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरोह का सरगना गुरलाल उर्फ लाला, जो इस समय गोविंदवाल जेल में बंद है, वहीं से पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि वह आकाशदीप उर्फ आकाश और शमशेर सिंह उर्फ शेरा के जरिए चंडीगढ़-पंजाब में नशे का कारोबार चला रहा था।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह सिर्फ ड्रग तस्करी ही नहीं, बल्कि जासूसी गतिविधियों में भी शामिल था। इस नेटवर्क से मिली रकम ISI समर्थित चैनलों के जरिए पाकिस्तान भेजी जा रही थी, जिससे मामले का राष्ट्रीय सुरक्षा से गहरा जुड़ाव सामने आया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस का ऑपरेशन, अफ्रीकी महिला भी गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ में दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह सक्रिय हैं। इस पर 24 मार्च को सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास नाका लगाकर पुलिस ने आकाशदीप को गिरफ्तार किया और उसके पास से 297.40 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में उसने शमशेर सिंह का नाम लिया, जिसे पुलिस ने भगवापुर गांव (तरनतारण) से गिरफ्तार किया।

इसके बाद, 25 मार्च को सेक्टर-17 बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पुलिस ने तंजानिया की नागरिक शुफा उर्फ शुफी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 100 कोकीन क्रैक बॉल्स मिलीं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि शुफा पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में पकड़ी जा चुकी थी और हाल ही में जमानत पर रिहा हुई थी।

ISI जासूसी नेटवर्क से भी जुड़े थे आरोपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी कंवरदीप कौर ने खुलासा किया कि शमशेर सिंह और गुरलाल हाल ही में राजस्थान में सामने आए ISI जासूसी कांड से भी जुड़े पाए गए हैं। इस मामले में पाकिस्तानी एजेंट ने रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह को हनीट्रैप में फंसाकर सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हासिल की थी।

पुलिस को शक है कि ड्रग तस्करी की आड़ में यह गिरोह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भी भेज रहा था। इस गिरोह के हवाला नेटवर्क और विदेशी संपर्कों की जांच की जा रही है।

गिरोह का पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस अब इस गिरोह की फंडिंग, हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान के संपर्कों की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि इस गिरोह के कुछ और बड़े सरगना अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement