लाखों की कीमत की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
हथीन, 10 अप्रैल (निस)
हथीन की एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल ने लाखों रुपये की हैरोइन बरामद की है। एक आरोपी को अरेस्ट कर अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से हैरोइन बेचने और खरीदने के सूत्रों का पता कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव फिरोजपुर से मरोखडा जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति हैरोइन बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीब 43 ग्राम हैरोइन बरामद की। बरामद की गई हैरोइन की कीमत लाखों रुपये है। आरोपी की पहचान मरोखडा गांव निवासी तसलीम के तौर पर की गई है। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि बीते साल में 141 नशा तस्करों से करोड़ों रुपए कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। नशीले पदार्थो के तस्कर पुलिस की रडार पर हैं और जल्द गिरफ्तार होंगे।