बल्क ड्रग एपीआई उद्योग के धुएं, बदबू से जीना मुहाल ; ग्रामीणों ने की नारेबाजी
बीबीएन, 3 नवंबर (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक हफते पहले नालागढ़ में लोकार्पित किए कारखाने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। गौरतलब है कि 28 अक्तूबर को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तौर पर नालागढ़ के प्लासरा में 460 करोड़ की लागत से बने बल्क ड्रग यूनिट का शुभारंभ किया था जिसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन विशेष तौर पर उपस्थित रहे थे। रडियाली पंचायत के सौडी गांव के लोगों ने कहा कि वह पलासड़ा गांव में खुली इस बल्क ड्रग कंपनी के प्रदूषण से परेशान हैं।
पूर्व उपप्रधान हरदीप, काकू सिंह, हरमीत सिह, सुरेंद्र सिंह, सिमरनजीत सिंह, हरदयाल सिंह के नेतृत्व में मध्य रात्रि 1 बजे लोग स्थानीय गुरुद्वारे में एकत्रित हुए और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में लोगों ने नालागढ़ पहुंच कर थाना प्रभारी को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के समय कंपनी जहरीला धुआं छोड़ रही है जिससे गांव में लोगों का सांस लेना कठिन हो गया गया। गांव में कुछ हार्ट के मरीज हैं जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। पिछले दो दिन से कंपनी की ओर से लगातार यह गैस छोड़ी जा रही है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर कंपनी ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो उन्हें मजबूर हो कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
‘कार्रवाई अमल में लाई जाएगी’
उधर प्रदूषण बोर्ड के वरिष्ठ अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद सहायक अभियंता को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।