एसएमसी शिक्षक सरकार से दो-दो हाथ के मूड में
शिमला, 8 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 10 से 15 सालों से बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे एसएमसी शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन और तेज कर दिया है। नियमितीकरण की मांग को लेकर शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठे इन शिक्षकों ने अब पेन डाउन स्ट्राइक भी शुरू की है। शिक्षकों की पेन डाउन स्ट्राइक से स्कूलों खासतौर पर दूरदराज के इलाकों में स्थित शिक्षण संस्थानों में वार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का अंदेशा है। क्रमिक अनशन के बाद राज्य के विभिन्न स्कूलों में सेवारत करीब 2500 एसएमसी शिक्षकों ने अपनी मांग और आंदोलन की पूर्व में तय की गई रूपरेखा के अनुसार पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की है। इस दौरान शिक्षक स्कूल में मौजद रहे, लेकिन पढ़ाने का कार्य नहीं किया। संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा और प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि शिक्षक पढ़ाने का कार्य नहीं करेंगे और शिमला में सीटीओ के बाहर अपनी मांग को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन को जारी रखा जाएगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि उनकी मांग को लेकर गठित कैबिनेट सब कमेटी की सचिवालय में बुधवार को बैठक होने की सूचना है। इसके लिए उन्होंने सरकार और कमेटी में शामिल शिक्षा मंत्री अन्य मंत्रियों का आभार जताया। संघ नेताओं ने कहा कि इस बैठक में उनके हक में कोई फैसला हुआ है या नहीं इसकी सरकार की ओर से संघ को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लिहाजा मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।