सभी जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, प्रीपेड मीटर भी आएंगे
08:16 AM Jul 01, 2023 IST
चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सभी जिलों में अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन मीटरों के लगने के बाद गलत रीडिंग लेने, बिल कम या ज्यादा आने जैसी शिकायतें खत्म हो जाएंगी। इतना ही नहीं, उपभोक्ता अपनी सुविधा के हिसाब से मीटरों को चालू और बंद कर सकेंगे। साथ ही, प्रीपेड मीटर सिस्टम पर भी निगमों द्वारा विचार किया जा रहा है। शुक्रवार को बिजली मंत्री चौ़ रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Advertisement
Advertisement