मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्मार्ट सिटी बस में लगी आग, हादसा टला

08:41 AM Dec 04, 2024 IST
फरीदाबाद में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाटा मेट्रो के समीप धू-धू कर जलती स्मार्ट सिटी की सीएनजी बस। -हप्र

फरीदाबाद, 3 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाटा मैट्रो स्टेशन के नीचे बीती रात स्मार्ट सिटी की सीएनजी बस में अचानक से आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचा ली और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए आसपास से पानी और लोगों की मदद लेकर जुट गए।

Advertisement

बल्लभगढ़ से गुरुग्राम जा रही थी बस

बस ड्राइवर नवीन ने बताया कि वह फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से लेकर चले थे, जिन्हें गुरुग्राम बस डिपो में जाना था कि कुछ दूर चलते ही अचानक से बस के पीछे से उन्हें आग की लपटे और धुआं दिखाई दिया। जिसके चलते उन्होंने बस को रोक दिया और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए पास के ही मंदिर से पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड भी समय रहते ही मौके पर पहुंच गई।

बस में नहीं थी कोई सवारी

फायर ब्रिगेड टीम ने समय से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। चालक नवीन ने बताया कि उनकी बस में कोई भी सवारी नहीं थी, यदि सवारी होती, तो शायद आग लगने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। बता दे कि फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : ट्रैफिक पुलिस

थाना ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की बस में पीछे के इंजन वाले हिस्से में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। कंडक्टर और ड्राइवर की मदद से फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन आग नहीं बुझी। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि बस के अंदर कोई भी सवारी नहीं थी।

Advertisement