मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छोटे उद्यमियों को सीएनजी-पीएनजी पर मिले छूट : नवीन गोयल

08:38 AM Jul 18, 2023 IST

गुरुग्राम, 17 जुलाई (हप्र)
छोटे उद्यमियों को सीएनजी व पीएमजी जनरेटर में छूट देने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया है। नवीन गोयल की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा गया है कि आपके कुशल नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हुआ है। लगातार हर क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं। व्यापारी वर्ग को भी हरियाणा सरकार की नीतियों का लाभ पहुंच रहा है। इस तरह से औद्योगिक क्षेत्र भी तरक्की कर रहा है। गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को छोटे व्यापारियों, उद्यमियों की समस्या से अवगत कराया है। सीएनजी और पीएनजी जनरेटर स्थापित करने की आवश्यकता पर छूट देने का अनुरोध किया है। सरकार स्वच्छ ईंधन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस कार्य को वे भी सही मानते हैं और भविष्य के लिए जरूरी है। छोटो उद्योगों को मौजूदा नीति के तहत एक अक्तूबर से डीजल के जनरेटर बंद करने पड़े तो यह उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उद्यमियोंसीएनजी-पीएनजी