मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस व पंचायत प्रधान के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन

07:12 AM Mar 30, 2024 IST
नालागढ़ के तहत मझौली पंचायत के मैसा - टिब्बा गांव में ग्रामीण पुलिस प्रशासन और पंचायत प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

बीबीएन, 29 मार्च (निस)
नालागढ़ के मैसा- टिब्बा में ग्रामीण पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने से लोगों में रोष है। गुस्साये ग्रामीणों ने आज पुलिस प्रशासन और पंचायत प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नालागढ़ के तहत मझौली पंचायत के मैसा- टिब्बा गांव में पंचायत प्रधान के बेटों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने ग्रामीणों पर कथित रूप से तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे जिनमें से दो लोग गंभीर घायल हुए थे जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। इस जानलेवा हमले के 12 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में खास रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मैसा - टिब्बा गांव में पुलिस प्रशासन और पंचायत प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया और साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर उचित कार्रवाई न करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ग्रामीणों बलबीर सिंह, गुरमेल सिंह, मदन लाल, रामलोक का कहना है कि गांव पर उस समय हमला किया गया था जब सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में थे । लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Advertisement

Advertisement