लाइनमैन की बहाली के लिए एसडीओ के खिलाफ की नारेबाजी
समालखा, 9 जून (निस)
समालखा बिजली निगम के लाइनमैन जितेन्द्र के निलंबन के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का आन्दोलन पिछले चार दिन से जारी है। सोमवार को भी समालखा एसडीओ द्वारा लाइनमैन जितेन्द्र को गलत तरीके से सस्पेंड करने का आरोप लगाते हुए बिजली कर्मचारियो ने दो घंटे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। करमचारियो के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता करमचारी नेता शेखर शर्मा ने की इस दौरान मंच सन्चालन सब युनिट सचिव अशोक लाइनमैन द्वारा किया गया।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की स्थानीय यूनिट प्रधान सुरेन्द्र दुहन ने बताया कि लाइनमैन जितेन्द्र को मनाना गांव मे पिछले दिनो खेतों में टूटे बिजली तार की चपेट मे आकर मरे किसान की मौत के संबंध मे सस्पेंड किया गया है जबकि जितेन्द्र लाइनमैन की वहां पर ड्यूटी थी ही नहीं।
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक हमारे कर्मचारी साथी जितेन्द्र एलएम को बहाल नहीं किया जाता तब तक यूनियन के द्वारा यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होने एसडीओ को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कर्मचारी साथी को एक सप्ताह तक बहाल नहीं किया गया तो सभी बिजली कर्मचारी काम छोड़कर पूरा दिन शांतिपूर्वक धरना, प्रदर्शन शुरू कर देंगे। धरने, प्रदर्शन के दौरान निगम की कोई भी हानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी एसडीओ समालखा की होगी।
इस मौके पर मन्दीप शर्मा, लाजपत सेक्रेटरी बिहोली, नरेश कुमार, सचिन कौशिक, विजय जेई मौजूद रहे।