ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ की नारेबाजी
हिसार, 31 जनवरी (हप्र)
आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन राज्य की कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को सातरोड सबडिवीजन में प्रदेश की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में गेट मीटिंग की गई। इसमें कर्मचारियों ने भाग लिया और निगम मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान बोबिंद्र हुड्डा ने की और संचालन सचिव मुकेश खांडा ने किया।
गेट मीटिंग को राज्य उपप्रधान जगमेंद्र पूनिया, यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र बिश्नोई, यूनिट सचिव रमेश सातरोड़, सह सचिव मुकेश गौतम ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निगम मैनेजमेंट ऑनलाइन पॉलिसी में भी पक्षपात कर रही है। अपने चहेते कर्मचारियों को पॉलिसी से बाहर किया जा रहा है और बेकसूर कर्मचारियों को पॉलिसी के अंदर लाकर बदली की जा रही है। यूनियन मांग करती है की इस तरह की पक्षपात वाली पॉलिसी को बंद किया और पूरी पॉलिसी को रद्द किया जाए। स्मार्ट मीटर लगाकार देश की गरीब जनता, किसान, मजदूर आदि के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर आगे आने वाले समय में यूनियन एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूतर होगी। गेट मीटिंग में सब यूनिट के नेता कमल पूनिया, रविन्द्र सेनी, सुंदर, दिनेश, पवन, आत्माराम, कंस्ट्रक्शन से साथी सुरेन्द्र वर्कशॉप से साथी रामनिवास सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।