सांसद रामचंद्र के खिलाफ नारेबाजी
रोहतक, 14 दिसंबर (हप्र)
किसान सभा हरियाणा कि राज्य कमेटी ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के हाल में किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए निंदा की है। महम में अखिल भारतीय किसान सभा व सीआईटीयू के सदस्यों ने भिवानी स्टैंड पर पहुंचकर नारेबाजी कर संसद के बयान पर विरोध दर्ज कराया। िसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने कहा कि शुगर मिल में पेराई सत्र समारोह के दौरान सांसद रामचंद्र ने किसानों को नशेड़ी बताकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि किसान अपने हकों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद को अपने बयान वापस लेकर किसानों से माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मांगी तो किसान यूनियनें सांसद के खिलाफ धरना प्रदर्शन व घेराव होगा। इस दौरान राय नेहरा, सत्यनारायण, बलवान, जयपाल सिवाच, कमला, नफे सिंह सैमाण, उमेद गिल, धर्मपाल दांगी, बिजेंद्र, अतर सिंह मौजूद रहे। किसान सभा राज्य महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि पहले भी सांसद किसान आंदोलन को बदनाम करने और किसानों के सम्मान पर कुठाराघात करने के बयान दे चुके हैं।