मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लंबे रूट्स पर शुरू होगी स्लीपर बस सर्विस

08:00 AM Feb 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 23 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा रोडवेज के बेड़े को बढ़ाने के लिए सरकार की 261 करोड़ रुपये की लागत से 500 स्टैंडर्ड डीजल और 150 एचवी एसी बस खरीदी जाएंगी। सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। आम जनता की सुविधा के लिए लंबे अंतर्राज्यीय मार्गों (लंबे रूट्स) पर स्लीपर बस सेवाएं भी शुरू होंगी। गांवों में 100 नए बस क्यू शेल्टर बनाए बनेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य के सभी प्रमुख बस अड्डों में यात्रियों की सुविधाओं, विशेषकर पेयजल और शौचालय ब्लॉकों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पिछले साल सरकार ने नौ शहरों में इलेक्ट्रिक बसों पर आधारित सिटी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। हरियाणा सिटी बस सेवा निगम लिमिटेड के माध्यम से हाल ही में पानीपत और यमुनानगर में एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो चुकी है। करनाल व पंचकूला में मार्च के मध्य में यह सर्विस शुरू होगी। शेष पांच शहरों में जून तक सिटी बस सेवाएं शुरू करने की प्लानिंग है। इसके लिए कुल 450 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल रिक्शा की तुलना में कम लागत वाला परिवहन विकल्प है।

Advertisement

Advertisement