एनवीएन स्कूल भिडूकी में एसएलसी व वार्षिक उत्सव का आयोजनहोडल,10 मार्च (निस)एनवीएन स्कूल भिडूकी में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने इस दौरान साइंस के कई प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने सरल तरीके से समझाया कि कैसे विज्ञान की जटिल थ्योरम को भी इन साइंस प्रोजेक्ट के माध्यम से समझा जा सकता है और यह शिक्षा का एक जरूरी हिस्सा है जिससे बच्चों को सीखने में मदद मिलती है। वार्षिक उत्सव समारोह के तहत लगभग सभी क्लासों के बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य कुसुम चौधरी ने कहा कि एनवीएन स्कूल के लिए 10 साल बेमिसाल रहे हैं और अब स्कूल में एक बड़े ऑडिटोरियम का निर्माण हो रहा है जिसके जरिए बच्चे पब्लिक स्पीकिंग, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग और बहुत सी अन्य तरह की स्किल आसानी से सीख सकेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व गांव की सरपंच शशि बाला ने कहा की एनवीएन स्कूल में बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो रहे हैं।एनवीएन विद्यालय भिडूकी में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करतीं मुख्य अतिथि व प्रिसिंपल। - निस