मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Skydiving Plane Crash: अमेरिका में रनवे से फिसलकर जंगल में गिरा स्काईडाइविंग विमान, कम से कम 15 लोग घायल

09:38 AM Jul 03, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

मोनरो टाउनशिप (अमेरिका), 3 जुलाई (एपी)

Advertisement

Skydiving Plane Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार शाम एक हवाईअड्डे पर स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा, जिससे कम से कम 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्काईडाइविंग विमान एक विशेष प्रकार का विमान होता है जिसका उपयोग स्काईडाइविंग गतिविधियों के लिए किया जाता है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता के अनुसार फिलाडेल्फिया से लगभग 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज हवाई अड्डे पर ‘सेसना 208बी' विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 15 लोग सवार थे। इस घटना की जांच की जा रही है।

Advertisement

हवाई क्षेत्र से ली गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक जंगल में दिखाई दे रहा है और क्षतिग्रस्त हालत में है। वहां दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौजूद हैं।

न्यू जर्सी के कैम्‍डन में स्थित ‘कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल' की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो ने बताया कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि आठ लोगों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है जिन्हें कम गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि चार अन्य लोगों को ‘‘बेहद मामूली चोटें'' आई हैं।

Advertisement
Tags :
America NewsAmerica plane crashHindi NewsSkydiving Plane CrashWorld newsअमेरिका विमान दुर्घटनाअमेरिका समाचारवर्ल्ड न्यूजस्काईडाइविंग विमान क्रैशहिंदी समाचार