For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सपनों का आसमान, घर हो या दुकान... ‘द ट्रिब्यून रियलिटी एक्सपो 2025’ आज से

06:41 AM Feb 21, 2025 IST
सपनों का आसमान  घर हो या दुकान     ‘द ट्रिब्यून रियलिटी एक्सपो 2025’ आज से
Advertisement

चंडीगढ़, 20 फरवरी (ट्रिन्यू)
पिछले कुछ सालों से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा ‘द ट्रिब्यून रियलिटी एक्सपो’ एक बार फिर शहर में लगने जा रहा है। यहां आप देख और समझ सकते हैं अपने सपनों के घर और दुकान की योजनाओं को। चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में 21 से 23 फरवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में कई डेवलपर्स होंगे। साथ ही होंगे विभिन्न बैंकों के अधिकारी जो आकर्षक लोन सुविधाओं के बारे में बताएंगे। इस एक्सपो के मुख्य अतिथि होंगे पंजाब सरकार के गृह एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव राहुल तिवारी।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में ट्राई-सिटी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट परियोजनाओं में मध्यम श्रेणी से लेकर लग्जरी तक के कई विकल्प उपलब्ध हुए हैं उनकी इच्छाओं के मुताबिक। उत्तर भारत के सुस्थापित, सबसे भरोसेमंद, विश्वसनीय और नंबर 1 अख़बार द ट्रिब्यून लगातार बदलते बाज़ार के रुझानों, ख़ासतौर पर रियल एस्टेट क्षेत्र पर नज़र रखता रहा है। इस क्षेत्र पर ज़रूरत महसूस करते हुए अखबार ने वर्ष 2019 और 2020 में चंडीगढ़ में और वर्ष 2023 में चंडीगढ़ और शिमला में ‘द ट्रिब्यून रियलिटी एक्सपो’ का आयोजन किया। इन एक्सपो ने सभी रियल एस्टेट और संबद्ध उद्योगों के दिग्गजों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और अंतिम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए एक बेहतरीन और गंभीर मंच प्रदान किया। खरीदारों को बाज़ार की संभावनाओं का पता लगा। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए द ट्रिब्यून 21, 22 और 23 फरवरी 2025 को क्षेत्र के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो के छठे संस्करण का आयोजन कर रहा है। इस एक्सपो में भाग लेने वाली सभी प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियां और सभी प्रमुख बैंक भी ग्राहकों के लिए आवास वित्त विकल्पों के लिए मौजूद रहेंगे।

Advertisement

एक्सपो में कई बैंकों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

शाम एक्जॉटिक ग्रुप द्वारा पावर्ड इस एक्सपो को सुभाष मंगत एंड ग्रुप एवं हैम्प्टन स्काई रियलिटी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया है। एक्सपो में रॉयल एस्टेट ग्रुप, जनता लैंड प्रमोटर्स प्रा.लि., फॉरेस्ट हिल रिसॉर्ट, गुलनार रियलिटी, आेमेक्स लिमिटेड, फैमिली नेस्ट रियल एस्टेट प्रा.लि., मनोहर इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्काई टच, एस्कॉन प्राइमेरा, एरो प्लाजा, आईडीबीआई बैंक, ओम डिवाइन डेवलपर्स, ईआई स्पैजिया एलीट स्पैनिश होम्स, एनके शर्मा ग्रुप ऑफ कंपनीज, दास एसोसिएट्स, की मल्टीप्लायर, एवरमार्क डेवलपर्स, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भागीदारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement