For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत लघु सचिवालय के पास फुटपाथ पर मिली खोपड़ी

08:03 AM Jan 10, 2025 IST
पानीपत लघु सचिवालय के पास फुटपाथ पर मिली खोपड़ी
Advertisement

पानीपत, 9 जनवरी (हप्र)
लघु सचिवालय के पास वीआईपी गेट के नजदीक बृहस्पतिवार को फुटपाथ पर एक खोपड़ी मिली है। वहां पर तैनात कर्मचारियों ने डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद खोपड़ी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टरों के बोर्ड टीम द्वारा जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि ये खोपड़ी किसी बच्चे की है या जानवर की है। हालांकि प्रथम दृष्टि यह खोपड़ी बच्चे की ही बताई जा रही है।
इस बारे में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा ने बताया कि डाक्टरों की जांच में ही पता चल पाएगा कि खोपड़ी किसकी है। अगर यह बच्चे की खोपड़ी है, तो संभावनाएं है कि ये किसी आस-पास से दफनाई हुई डेडबॉडी से कुत्ते खींच लाए होंगे, क्योंकि कोर्ट परिसर के पीछे ही क्रबिस्तान व श्मशान भूमि है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement