एसकेएम की बैठक कल, मोर्चा लेगा कड़ा फैसला
हिसार, 10 जनवरी (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा, हिसार की मीटिंग धरना स्थल पर कपूर सिंह बगला की अध्यक्षता में हुई। धरने की अध्यक्षता जगबीर खरड़ ने की। किसान नेताओं ने मीटिंग में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया और आगामी योजना बनाई। इस मीटिंग में सभी संगठनों से तालमेल बनाकर पक्का मोर्चे को और मजबूत करने तथा किसानों की सभी मांगें मनवाकर जीत हासिल करने का संकल्प लिया गया। किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गांव-गांव जाकर गांवों में पंचायत करके धरने पर आने की अपील करेंगे और लड़ाई को मजबूत करेंगे। 12 जनवरी को मोर्चा की मीटिंग दोबारा की जाएगी जिसमें किसान-मजदूरों के सभी संगठनों, खाप व कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन भी भाग लेंगेेेेेे। इस मीटिंग में कड़ा और मजबूत फैसला लेंगे। 23 जनवरी को धरना स्थल पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई जाएंगी। पक्का मोर्चा धरना दिन-रात चलेगा। वहीं, किसानों का बेमियादी धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। आज के धरने में सोमबीर पिलानिया, सूबेसिंह बूरा, राजू भगत, दशरथ मलिक, राजीव मलिक, कुलदीप पूनिया, सुरेन्द्र मान, अनिल बैंदा, श्रद्धानन्द राजली, कैलाश मलिक, हर्षदीप गिल, मुकेश मलिक, हवासिंह हिन्दवान, बलजीत सिहाग आदि शामिल रहे।