समराला, 15 जनवरी (निस)आज संयुक्त किसान मोर्चा की एक आपात बैठक हरिंदर सिंह लक्खोवाल, किरणजीत सिंह सेखों और नछत्तर सिंह जैतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए पंजाब के अध्यक्ष हरिंदर सिंह लक्खोवाल बताया कि 26 जनवरी को पूरे देश में किसानों और मजदूरों की मांगों के लिए पिछले साल की तरह तहसीलों, ब्लॉकों और कस्बों में किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसका समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा। यह ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसकेएम की सभी संगठनों के बीच एकता बनाए रखने के लिए बातचीत जारी रखी जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की गई कि डल्लेवाल की मांगें तुरंत मानकर उनकी जान बचाई जाए। 18 जनवरी को पातड़ां में एसकेएम पंजाब की बैठक होगी और 24-25 जनवरी को एसकेएम भारत की दिल्ली में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। आज की बैठक में हरिंदर सिंह लक्खोवाल, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुरजगिल, रुलदू सिंह, बोग सिंह मानसा, बलदेव सिंह निहालगढ़, रूप बसंत सिंह, नछत्तर सिंह जैतो, जोगिंदर सिंह उगराहां, मनजीत सिंह धनेर, दर्शनपाल, भूपिंदर सिंह डालेके, गुरविंदर सिंह, रमिंदर पटियाला, सतनाम अजनाला, किरणजीत सिंह सेखों, सुखदेव सिंह, हरविंदर सिंह, वीरपाल ढिल्लों, हरदेव संधू, जतिंदरपाल जिंदू आदि उपस्थित थे।