कौशल विकास 21वीं सदी की बड़ी मांग, मिलकर करेंगे काम : अनुराग
कपिल बस्सी
हमीरपुर, 11 सितंबर
21वीं सदी के कौशलों की कमी को दूर करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ड्रीम 11 के संस्थापक हर्ष जैन और एक्स बिलियन स्किल्स लैब के संस्थापक सम्यक चक्रवर्ती के साथ युवाओं को ‘भविष्य के रोजगार’ पर संबोधित किया। अनुराग ने कहा आज हिमाचल में युवा आबादी बढ़ रही है और मैं उन्हें 21वीं सदी के कौशल के साथ सक्षम बनाना चाहता हूं, जिससे वे बदलते गतिशील और विकसित हो रहे डिजीटल कार्यस्थल के लिए खुद को तैयार कर सकें। इस क्षेत्र में मैं एटी स्किल्स हब और एक्स बिलियन स्किल्स लैब द्वारा सामूहिक रूप से हिमाचल के युवाओं के लिए 21वीं सदी के कार्यस्थल के लिए तैयार किए जाने वाले कार्यक्रम की सराहना करता हूं और इसे सफल होते देखने के लिए उत्सुक हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को दुनिया के सबसे बड़े कुशल कार्यबल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।