वेदांता किड्स स्कूल में स्केटिंग अकैडमी की शुरुआत
10:41 AM Apr 12, 2024 IST
नरवाना, 11 अप्रैल (निस)
वेदांता किड्स स्कूल बसंत विहार में आज स्केटिंग अकैडमी की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्केटिंग के गुर सिखाने का कार्य शुरू हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकन्द, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या श्रीमती उमा यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस अकैडमी की शुरुआत के लिए कोच सिमरनजीत व राजेश शर्मा को बधाई दी। डायरेक्टर इंजी. प्रदीप नैन ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना विशेष महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में स्केटिंग अकेडमी की शुरुआत की गई ताकि हमारे विद्यार्थी शुरू से ही स्केटिंग के गुर कोच सिमरनजीत व कोच श्री राजेश शर्मा के नेतृत्व में सीखें और प्रतिदिन इसका अभ्यास करके स्केटिंग में महारत हासिल करें।
Advertisement
Advertisement