मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन बने एसके जैन

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

सोनीपत, 26 जून (हप्र)

Advertisement

सोनीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए सोमवार को आयोजित चुनाव में एसके जैन ने बाजी मार ली। जबकि संध्या कुच्छल वाइस चेयरपर्सन चुन ली गईं। चुनाव में हारने वाला धड़ा 30 साल से काबिज था। चुनाव अधिकारी डिप्टी रजिस्ट्रार रोहित गुप्ता की देखरेख में सोमवार दोपहर को हुये चुनाव में चेयरमैन पद के लिए एसके जैन और पूर्व चेयरमैन कैलाश कुच्छल के बीच मुकाबला हुआ। मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन संजय वर्मा ने एसके जैन का नाम प्रस्तावित किया और एनके जैन, ललित जैन, अमित वर्मा, संध्या कुच्छल ने समर्थन दिया। बहुमत एसके जैन के पक्ष में होने के कारण उन्हें विजयी घोषित किया गया। वाइस चेयरमैन पद पर अनुराग जैन को हराकर संध्या कुच्छल विजयी रही। बता दें कि संस्था का चुनाव 21 मई को हुआ था जिसमें 11 निदेशक चुनकर आये थे। संजय वर्मा ने बताया कि करीब तीन दशक से अधिक समय से काबिज धडे को इस बार का हार का सामना करना पड़ा। जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, अरविंद मित्तल, दिनेश कुच्छल, दीपक सिंगला, सुरेश गर्ग, रामकरण गर्ग, रामनिवास सिंगला, सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री, अजय गर्ग, मनीष जैन, पार्षद अतुल जैन ने एसके जैन और संध्या कुच्छल को उनकी जीत पर बधाई दी हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अर्बनकोऑपरेटिवचेयरमैन