मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसजेवीएनएल ने किया ग्रिड ऑटो-स्टार्ट का सफल परीक्षण

06:53 AM Dec 10, 2024 IST
नाथपा-झाकड़ी व रामपुर जल विद्युत स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण अपने-2 परियोजना स्थलो पर मॉक ब्लैक-स्टार्ट प्रक्रिया का सफल परीक्षण करते हुए।- हप्र

रामपुर बुशहर,9 दिसंबर (हप्र)
एसजेवीएनएल के नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी व रामपुर जल विद्युत स्टेशन (432 मेगावाट) बायल ने ‘ब्लैक स्टार्ट’ प्रक्रिया का सफल परीक्षण कर एक बार फिर से ग्रिड-ब्लैकआउट की स्थिति में अपनी स्व-स्टार्ट क्षमता को साबित किया है। यह प्रक्रिया किसी बाहरी पावर सप्लाई के बिना सिस्टम को चालू करने की क्षमता को प्रदर्शित करती है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यह दिखाती है कि नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी व रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल आपात स्थितियों में भी विद्युत संचालन में सक्षम है। नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार व रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने सफल परीक्षण की पुष्टि की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement