For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लुहारी परियोजना के प्रभावितों के हितों से खिलवाड़ कर रहा है एसजेवीएन : कुलदीप राठौर

07:52 AM Oct 10, 2024 IST
लुहारी परियोजना के प्रभावितों के हितों से खिलवाड़ कर रहा है एसजेवीएन   कुलदीप राठौर
Advertisement

शिमला, 9 अक्तूबर (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सतलुज जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन पर आरोप लगाया है कि वह लुहारी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह एक सरकारी उपक्रम है। बावजूद इसके इसकी कार्यप्रणाली बड़े धन्ना सेठों की तरह है जहां लोगों की कोई भी आवाज नहीं सुनी जा रही है।
कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में एसजेवीएन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों के समक्ष इस परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए इनके निराकरण की मांग की है। राठौर कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को प्रदेश विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एसजेवीएन ने सीएसआर का पैसा जो इस क्षेत्र के विकास में खर्च होना था, अन्य जिलों में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि यहां खनन से पर्यावरण को भी बहुत नुकसान हो रहा है। राठौर ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस परियोजना के पुनः सर्वे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से रामपुर व ठियोग विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में दुष्प्रभाव पड़ रहा है। डंपिंग भी सही ढंग से नहीं हो रही है। यहां सेब व अन्य फसलें भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को अभी तक भी कोई मुआवजा नहीं मिला है।
राठौर ने कहा कि एसजेवीएन अपने करार के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि करार में स्पष्ट तौर पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी जो पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 400 से अधिक मजदूरों को परियोजना से बाहर कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement