एसजेवीएन अध्यक्ष ने कार्य प्रगति के बारे में ली जानकारी
प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 28 दिसंबर
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार चौधरी ने देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, नाथपा-झाकड़ी (1500 मेगावाट), का दो दिवसीय दौरा किया। परियोजना पहुंचने पर कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने उनका पारंपरिक स्वागत किया।
पहले दिन उन्होंने किन्नौर स्थित बांध स्थल नाथपा का निरीक्षण किया। परियोजना संचालन, सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय नियमों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद विद्युत गृह झाकड़ी में संयंत्रों और विद्युत उत्पादन की प्रगति का जायजा लिया।
दौरे के दौरान उन्होंने सोलर प्लांट, हाइड्रोजन प्लांट और हार्ड कोटिंग फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया। सिल्ट से क्षतिग्रस्त संयंत्रों पर कोटिंग कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने अधिकारियों से अनुभव साझा करने और टीम भावना से काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नाथपा-झाकड़ी परियोजना राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण है और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उनके साथ कार्यकारी निदेशक संदीप कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।