मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसजेवीएन अध्यक्ष राजकुमार चौधरी का नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना का दौरा

04:41 PM Dec 28, 2024 IST
एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान किन्नौर ज़िला के नाथपा स्थित परियोजना के बांध स्थल का निरीक्षण करते हुए।साथ में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार व अन्य।

रामपुर बुशहर, 28 दिसंबर (हप्र)
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार चौधरी ने देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, नाथपा-झाकड़ी (1500 मेगावाट) का दो दिवसीय दौरा किया। परियोजना स्थल पर पहुंचने पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने उनका पारंपरिक ढंग से गर्मजोशी से स्वागत किया।

Advertisement

अपने दौरे के पहले दिन राजकुमार चौधरी ने किन्नौर जिले में स्थित नाथपा बांध स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा कर परियोजना संचालन और आगामी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्षमता, सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय नियमों का पूरा पालन हो रहा है।

दूसरे दिन उन्होंने झाकड़ी विद्युत गृह का निरीक्षण किया और विद्युत उत्पादन की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सोलर प्लांट, हाइड्रोजन प्लांट और हार्डकोटिंग फैसिलिटी का भी अवलोकन किया। संयंत्रों के रखरखाव और सिल्ट से क्षतिग्रस्त संयंत्रों की मरम्मत के कार्य की उन्होंने सराहना की।

Advertisement

राजकुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, “नाथपा-झाकड़ी परियोजना न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है। हमें सहयोगी भावना से कार्य करते हुए नई ऊंचाइयों को छूना है।” उन्होंने अनुभव और ज्ञान को नव-नियुक्त कर्मचारियों के साथ साझा करने पर जोर दिया। इस दौरान उनके साथ संदीप कुमार, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement