मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छह युवकों पर तलवारों से किया था हमला, पांच काबू

06:49 AM Jan 18, 2025 IST

मोहाली, 17 जनवरी (हप्र)
तीन नाबालिग समेत छह युवकों पर तलवारों से कातिलाना हमला करने व उनकी स्विफ्ट गाड़ी तोड़ने के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मंगलवार रात फेज-3/5 की लाइट प्वाइंट पर कार को घेर कर उसमें सवार युवकों पर तलवारों से हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात के 48 घंटे के भीतर पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुरसेवक सिंह, प्रभजोत सिंह, मनजिंदर सिंह, परगट सिंह और भवनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। सभी आरोपी बनूड़ और सोहाना के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 22 से 25 साल के बीच है। आरोपियों के खिलाफ थाना फेज-1 में मामला दर्ज किया गया है।
एसएचओ फेज-1 सुखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी गुरसेवक सिंह गांव पत्तों में डेयरी चलाता है जबकि प्रभजोत सिंह पंजाब विश्विद्यालय का छात्र है। मनजिंदर सिंह चंडीगढ़ कॉलेज का छात्र है और परगट सिंह किसान है। आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर-44 के रहने वाले गुरनूर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
19 वर्षीय गुरनूर चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में जीजीडीएसडी कॉलेज का छात्र है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ मोहाली के सेक्टर- 87 में नए साल की पूर्व संध्या पर एक पार्टी में गया था, जहां उसका आरोपी गुरसेवक सिंह से झगड़ा हुआ था। गुरसेवक बदला लेना चाहता था।

Advertisement

लड़की बताकर आरोपियों ने बिछाया जाल

आरोपियों ने छात्रों से बदला लेने के लिए एक जाल बुना। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को युवती बताकर उनसे मिलने की जिद्द की। छात्रों ने महिला समझकर यह मान लिया कि वह उन्हें मिलने के लिए कह रही है। एक छात्र में कहा कि वह सेक्टर-117 में टीडीआई मार्केट में मिलेंगे। जब छात्र टीडीआई मार्केट में उस युवती का इंतजार कर रहे थे जिसने फर्जी आईडी से उनसे बात की थी, उसी दौरान तीन कारों में आरोपी वहां पहुंचे और उन पर तलवारों से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उसके दोस्त रात करीब 9.50 बजे मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में वहां से भागने में सफल रहे। लेकिन उन्हें फेज-3/5 लाइट प्वाइंट पर रुकना पड़ा, जहां आरोपियों ने दोबारा उनकी गाड़ी रोकी और उन पर हमला कर दिया। उनकी कार तोड़ दी गई और मौके से फरार हो गए। पीसीआर मुलाजिम उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए थे जहां उनका मेडिकल होने उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Advertisement
Advertisement