मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छह महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ीं

07:41 AM Dec 25, 2024 IST

संगरूर, 24 दिसंबर (निस)
पंजाब पुलिस भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर काफी समय से संघर्ष चल रहा है। इसके चलते 6 छात्राएं अभ्यर्थी रणबीर क्लब स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं, जबकि बाकी अभ्यर्थी टंकी के नीचे धरने पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक वे नीचे नहीं उतरेंगी। जानकारी के मुताबिक पानी की टंकी पर चढ़ने वाली लड़कियों में हरदीप कौर अबोहर, हरप्रीत कौर बठिंडा, किरण कौर अमृतसर, मनप्रीत कौर तरनतारन, वीना रानी फाजिल्का, किरण कौर गुरदासपुर शामिल हैं।
इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधि अमनदीप सिंह ने आज कहा कि 2016 में 31 मई को अकाली-भाजपा सरकार द्वारा पंजाब पुलिस में 7416 कांस्टेबलों की भर्ती की गई थी।
इसका परिणाम 26 अक्तूबर को घोषित किया गया था। सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण लगभग 6,000 अभ्यर्थियों की भर्ती कर ली गई लेकिन शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बजाय प्रतीक्षा सूची में रखा गया। ऐसे में वे उस समय से लगातार नियुक्ति पत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस संबंध में गुरप्रीत सिंह लुधियाना ने कहा कि संघर्ष के हिस्से के रूप में, 30 अगस्त 2024 को उनके मुख्यमंत्री निवास संगरूर में एक बैठक आयोजित की गई क्योंकि उनका धरना मार्च 2024 से चल रहा था। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर जितिंदर जोरवाल और एसपी पलविंदर सिंह चीमा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि डीजीपी भर्ती से संबंधित पांच या छह अभ्यर्थी, कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। यह भी आश्वासन दिया गया कि भर्ती का कैडर बदलकर या कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें भर्ती किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारी गुरकीरतपाल सिंह के साथ उनकी बैठक हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि वे दृढ़ संकल्पित हैं कि जब तक उनकी भर्ती नहीं हो जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और जब तक मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात तय नहीं हो जाती, तब तक महिला स्वयंसेवी टैंकी से नीचे नहीं उतरेंगी।

Advertisement

Advertisement