मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छह सीनियर तीन माह के लिए निष्कासित, 25-25 हजार जुर्माना भी

07:54 AM Sep 17, 2023 IST

पुरुषोत्तम शर्मा/निस
मंडी, 16 सितंबर
जिले के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में परिचय के बहाने जूनियर्स से रैगिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर कालेज प्रबंधन ने छह सीनियर छात्रों को कालेज से तीन माह व छात्रावास से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है। सभी आरोपियाें पर 25000-25000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया। आरोपियों में दो महिला व चार पुरुष प्रशिक्षु चिकित्सक शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 2022 बैच की दो छात्राएं 14 सितंबर की रात करीब 11 बजे दीवार फांद कर जूनियर छात्राओं के छात्रावास में जा घुसीं और कई कमरों के दरवाजे खटखटाए। 12 जूनियर छात्राएं अपने कमरों से बाहर आईं तो गैलरी में ले जाकर उनसे परिचय किया, गाने सुने और नृत्य करवाया।
उधर, 2022 बैच के चार छात्रों ने 12 सितंबर को कई जूनियर्स को मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से काल कर छत पर बुलाया। वहां परिचय किया गया और गाने सुनाने को कहा गया। एक जूनियर छात्रा के अभिभावक ने इसकी माैखिक शिकायत शुक्रवार देर शाम कालेज के प्राचार्य डा. डीके वर्मा से की थी। शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई और जूनियर्स, सीनियर व छात्रावास के वार्डन के बयान दर्ज किए गए। जांच में छह सीनियर ने रैगिंग करने की बात लिखित रूप में मान ली। प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने कहा कि जूनियर्स के साथ परिचय के बहाने रैगिंग होने की बात सामने आई थी।

Advertisement

Advertisement