मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

MBBS exam scam: एमबीबीएस एग्जाम घोटाले में रोहतक में PGI कर्मचारी के घर से छह लाख रुपये बरामद

02:15 PM Mar 01, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

रोहतक, 1 मार्च

Advertisement

MBBS exam scam: हरियाणा में हुए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीजीआई के एक कर्मचारी के घर से छह लाख रुपये, दो मोबाइल फोन और एक पेपर स्टिचिंग मशीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 24 छात्रों और 17 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है।

शनिवार दोपहर को पुलिस ने घोटाले में शामिल पीजीआई कर्मचारी रोशन लाल के घर छापेमारी की, जहां से छह लाख रुपये, दो मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए।

Advertisement

जांच के दौरान यह सामने आया है कि परीक्षा के पेपरों की सिलाई में छेड़छाड़ की गई थी, जिसके चलते पुलिस ने पेपर स्टिचिंग मशीन भी जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस मशीन का इस्तेमाल उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पृष्ठ को बदलने के लिए किया गया था।

व्हाट्सएप के जरिए पेपर लीक का शक

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि परीक्षा के पेपर दो मोबाइल फोनों के जरिए व्हाट्सऐप पर लीक किए गए थे। पुलिस ने दोनों फोन बरामद कर उनकी कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

तीन आरोपी पहले ही जेल में

इस मामले में पुलिस पहले ही रोशन लाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. ए.के. गर्ग की अध्यक्षता में एक विशेष टीम इस घोटाले की जांच कर रही है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो इस पूरे घोटाले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला सिर्फ परीक्षा घोटाले तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एक बड़े नेटवर्क की भूमिका हो सकती है।

Advertisement
Tags :
Haryana Exam Scamharyana newsHindi NewsMBBS Exam Scamएमबीबीएस परीक्षा घोटालाहरियाणा परीक्षा घोटालाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार