मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छह अंतर्राष्ट्रीय विद्वान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

05:31 AM Dec 22, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 21 दिसंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सांख्यिकी विभाग द्वारा इनोवेटिव ट्रेड इन स्टैटिस्टिक्स, ऑप्टिमाइजेशन एंड डाटा साइंस विषय पर 21 से 23 दिसंबर तक सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित तथा केयूके, एनबीएचएम, एएनआरएफ (भारत सरकार), आरबीआई, डीआरडीओ, डीआईएचई (हरियाणा) और एलएआरएस द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में बहुविषयक नवाचारों के क्षेत्र मे उत्कृष्ट और अग्रणी योगदान देने के लिए छह अंतरराष्ट्रीय विद्वानों को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा आईआरएस के प्रेजीडेंट प्रो. एससी मलिक द्वारा सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के निदेशक व सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुकेन्द्र कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने बताया कि वेस्टर्न नॉर्वे यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज हाउगेसुंड के प्रो. अजीत कुमार वर्मा को तकनीकी सुरक्षा, विश्वसनीयता इंजीनियरिंग, कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस, एआई अनुप्रयोगों और आरएएमएस में बहु-विषयक नवाचारों के क्षेत्रों में प्रो. वर्मा के उत्कृष्ट और अग्रणी योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत के प्रसिद्ध विद्वान प्रो. नीरज मिश्रा को एन्ट्रॉपी अनुमान, अनुप्रयुक्त संभाव्यता और स्टोकेस्टिक ऑर्डर के क्षेत्रों में, साथ ही सांख्यिकीय विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए उनके अनुकरणीय नेतृत्व और समर्पण के लिए लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशनल रिसर्च, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली के प्रो. पीसी झा को ऑप्टिमाइजेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, क्वालिटी मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर रिलायबिलिटी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ लुइसविले, केंटकी, यूएसए के बायोइन्फॉर्मेटिक्स और बायोस्टैटिस्टिक्स विभाग के प्रोफेसर प्रो. शेष एन राय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मान उत्तरजीविता विश्लेषण, नैदानिक परीक्षण, जैव सूचना विज्ञान और नमूना सर्वेक्षण के क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान के साथ-साथ अकादमिक प्रशासन और सांख्यिकीय परामर्श में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।

Advertisement

Advertisement