मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुच समेत छह को हाईकोर्ट से एक दिन की राहत

05:00 AM Mar 04, 2025 IST

मुंबई, 3 मार्च (एजेंसी)
सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को चार मार्च तक रोक लगा दी। मुंबई स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष अदालत ने शेयर बाजार में कथित धोखाधड़ी और विनियामकीय उल्लंघन के संबंध में शनिवार को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं बुच और अन्य अधिकारियों अन्य की याचिकाओं पर जस्टिस एसजी डिगे की एकल पीठ ने कहा कि मंगलवार को सुनवाई होगी और तब तक एसीबी की विशेष अदालत के आदेश पर कार्रवाई नहीं होगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बुच और सेबी के तीन मौजूदा पूर्णकालिक निदेशकों- अश्विनी भाटिया, अनंत नारायण जी और कमलेश चंद्र वार्ष्णेय की ओर से पेश हुए।

Advertisement

Advertisement