मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छह दिवसीय विंटर स्कूल का एसडी कॉलेज में आगाज़

10:52 PM Jan 21, 2025 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के सहयोग से आयोजित विंटर स्कूल-कम-ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिरकत करते मुख्य अतिथि। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 जनवरी (हप्र)भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी और सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी की ओर से सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के सहयोग से आयोजित एक सप्ताह के विंटर स्कूल-कम-ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज़ सोमवार को हुआ। यह विंटर स्कूल 25 जनवरी तक आयोजित होगा। विंटर स्कूल-कम-ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन के मौके पर जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा, डीबीटी-बिल्डर स्कीम के समन्वयक डॉ. संजीव कुमार और यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और हेड डॉ. डीडी सिंह मौजूद थे, जिन्होंने सम्मानित अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उद्घाटन सत्र के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, सीआईएबी, पेक और सीएसआईओ के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रगति पर प्रकाश डाला गया। वर्कशॉप 25 जनवरी तक जारी रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को उन्नत शोध कौशल, प्रोफेशनल नेटवर्क और उनके अध्ययन के क्षेत्रों में लागू प्रैक्टिकल नॉलेज सहित महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद है। 
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement