For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीमा कंपनी अधिकारी बताकर लाखों की ठगी के मामले में छह गिरफ्तार

07:42 AM Nov 29, 2024 IST
बीमा कंपनी अधिकारी बताकर लाखों की ठगी के मामले में छह गिरफ्तार
Advertisement

रोहतक, 28 नवंबर (निस)
पुलिस ने बीमा कम्पनी का अधिकारी बताकर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि गांव टिटौली निवासी अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पीएनबी बैंक के माध्यम से मैटलाइफ की दो बीमा पॉलिसी करवा रखी हैं। पॉलिसी पूरी होने पर 2026 मे उसे पूरे रुपये मिलने थे। इसी बीच आनंद नाम के युवक का उसके पास फोन आया जिसने स्वयं को लोकपाल बीमा कार्यालय का कर्मचारी बताते हुए अनिल को कहा कि उनकी कम्पनी मैटलाइफ कम्पनी से ऊपर है। युवक ने अनिल को पॉलिसी आईडी बताई। आनंद ने अनिल को बताया कि उसकी बीमा पॉलिसी में पॉलिसी एजेंट ने अपनी आईडी लगाई हुई है जिस कारण उसे 2026 में बीमा पॉलिसी की कोई राशि नही मिलेगी। युवक ने अनिल को आईडी बदलवाने बारे कहकर अनिल से सारे डॉक्यूमेंट व्हाटसअप के जरिये मंगवा लिये। इस दौरान अनिल से फीस के नाम एक लाख 49 हजार रूपये भी खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद एक महिला ने फोन कर कहा कि बीमा पॉलिसी के रुपयों में टैक्स लगेगा और टैक्स के रुपये भरने पर पॉलिसी के रुपये समय से पहले मिल जायेंगे और जमा न करने पर पॉलिसी के रुपये नहीं मिलेंगे। अनिल महिला की बातों में आ गया और उसने कुल 7 लाख 27 हजार 252 रुपये ट्रांसफर करवा दिए। बाद में जब अनिल को शक हुआ तो वह मैटलाइफ बीमा पॉलिसी पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी अजय, निवासी बैंक कॉलोनी रोडमडोली, दिल्ली व मुर्तजा, निवासी गांव इद्रिसपुर (हाल निवासी इकबाल कॉलोनी गाजियाबाद), प्रदीप, निवासी भागीरथी विहार गोकलपुर, दिल्ली (हाल निवासी किरायेदार नजदीक पाइपलाइन चौक गाजियाबाद), मोहम्मद, निवासी पंजीपुर नंगला, उत्तरप्रदेश, रवि निवासी मॉडल टाउन करनाल (हाल निवासी किरायेदार शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 गाजियाबाद) व लखमी चंद उर्फ रवि त्यागी निवासी जोहरीपुर दिल्ली (हाल निवासी किरायेदार शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 गाजियाबाद) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चेक बुक, एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement