मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन पालिका अध्यक्ष, पार्षदों ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में की शिरकत

09:02 AM Apr 08, 2025 IST
सीवन के कन्या स्कूल में प्रवेश उत्सव में भाग लेती नपा अध्यक्ष व सदस्य। -निस

सीवन, 7 अप्रैल (निस)
सीवन के पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सीवन नगरपालिका अध्यक्ष हेमलता सैनी व सभी पार्षदों ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। प्रधानाचार्य धर्मपाल सहारण ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक दाखिले हो इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। विद्यालयों में सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो नीतियां अपनाई गई हैं व सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जो सुविधा दी गई हैं, उसके बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्य में नगरपालिका के सभी सदस्यों में अध्यक्ष की विशेष भूमिका हो सकती है। सभी इस कार्य में सहयोग करें और अधिक से अधिक छात्रों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में करवाएं। नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता सैनी ने कहा कि शिक्षा बहुत ही अनिवार्य है। अध्यापकों का दायित्व है कि वह बच्चों को शिक्षित करें और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएं। उन्होंने प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया कि वह और सभी पार्षद घर-घर जाकर लोगों को उनके बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर पार्षद मनीष कामरा, समाजसेवी संदीप सैनी, पार्षद धर्मेंद्र शर्मा व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement