मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव कुंभड़ा में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात

06:18 AM Nov 22, 2024 IST
गांव कुंभड़ा में बृहस्पतिवार को दिलप्रीत (इनसेट में ) की मौत के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

मोहाली, 21 नवंबर (हप्र)
गांव कुंभड़ा में 17 वर्षीय नाबालिग लड़के दमन की हत्या के दौरान आंख में चाकू लगने से घायल हुए उसके साथी दिलप्रीत की भी आज पीजीआई में मौत हो गई। उसे नाजुक हालत के चलते बुधवार को पीजीआई रैफर किया गया था। सिर में इनफेक्शन और दर्द ना सहते हुए दिलप्रीत ने आज दम तोड़ दिया। दिलप्रीत की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण होने के चलते एसएसपी दीपक पारीक ने गांव कुुंभड़ा में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी। एसपी, डीएसपी से लेकर सभी थानों के एसएचओज, पुलिस लाइन से एक्सट्रा फोर्स और महिला पुलिस कर्मचारियों को गांव कुंभड़ा के इर्द-गिर्द तैनात कर दिया गया। पुलिस के आलाधिकारी खुद वहां मौजूद थे। गांव छावनी में तबदील कर दिया गया। पुलिस को आभास हुआ कि दिलप्रीत की मौत के बाद ग्रामीण फेज-8 थाने का घेराव कर सकते हैं लेकिन उसके बाद पता चला कि ग्रामीण दोबारा से हाइवे जाम करने जा रहे हैं। इससे पहले की हालात तनावपूर्ण होते एसएसपी ने गांव कुंभड़ा में फोर्स तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए। बताया जा रहा है कि कुंभड़ा में काफी संख्या में प्रवासी रहते हैं जिस कारण वहां हालात खराब होने की आशंका है जिसके चलते पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। पूरे गांव के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दक गई।

Advertisement

कुछ प्रवासी छोड़ गए अपना घर

वहीं, यह बात भी सामने आई है कि दहशत के माहौल से गांव कुंभड़ा से कुछ प्रवासी अपना घर छोड़कर चले गए हैं। दो नौजवानों की मौत के बाद गांव कुंभड़ा में स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण बनी हुई है। दमन की हत्या के बाद एक बार गांव वालों ने प्रवासियों पर हमला करने का प्रयास भी किया था लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते ऐसे हालतों पर काबू पा लिया गया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली चले गए थे। जहां मुख्य आरोपी आकाश के रिश्तेदार रहते थे। उनका घर तिलक नगर दिल्ली में था। इन आरोपियों की लोकेशन पुलिस ने टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए निकाली थी और आरोपियों को तिलक नगर स्थित सीआरपी कैंप के पास से गिरफ्तार किया था।

Advertisement
Advertisement