Sitare Zameen Par Collection : जमीन से उठे सितारे, बॉक्स ऑफिस पर चमके... 50 करोड़ रुपये की हुई 'सितारे जमीन पर' की कमाई
नई दिल्ली, 22 जून (भाषा)
Sitare Zameen Par Collection : आमिर खान अभिनीत फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने दो दिनों में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखित यह फिल्म शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया है। फिल्मों की कमाई का आकलन करने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल के एक कोच की भूमिका में हैं, जो 10 दिव्यांग बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं। आमिर के साथ फिल्म में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने भी अभिनय किया है।