For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sitamarhi Communal Violence : सीतामढ़ी के मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ी मूर्ति, इलाके में तनाव

04:08 PM Feb 27, 2025 IST
sitamarhi communal violence   सीतामढ़ी के मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ी मूर्ति  इलाके में तनाव
Advertisement

सीतामढ़ी, 27 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Sitamarhi Communal Violence : बिहार के सीतामढ़ी जिले के परमणंदपुर गांव के एक मंदिर में रखी मूर्तियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़े जाने के बाद गाँव में तनाव उत्पन्न हो गया है।

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राम कृष्ण ने बृहस्पतिवार को बताया कि ग्रामीणों ने एक विशेष समुदाय के सदस्यों पर संदेह जताया है और कहा है कि शिवरात्रि उत्सव खत्म होने के बाद बुधवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया।

Advertisement

उन्होंने हालांकि कहा, "किसी ने भी घटना के तथाकथित समय में मंदिर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं देखा है। तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल का निरीक्षण करने भेजा गया है"।

उन्होंने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रित करने और शांति बहाली के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बीच जिलाधिकारी रिची पांडेय के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गांव का दौरा किया है और और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement