मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुछ देर तो बैठो इन बुजुर्गों के पास..सब कुछ हासिल नहीं होगा गूगल के पास : मेयर

08:33 AM Apr 28, 2025 IST
अम्बाला शहर में रविवार को एक बुजुर्ग को सम्मानित करते एसडीएम और मेयर शैलजा सचदेवा। -हप्र

अम्बाला शहर, 27 अप्रैल (हप्र)
कुछ देर तो बैठो इन बुजुर्गों के पास..सब कुछ हासिल नहीं होगा गूगल के पास। मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि बुजुर्ग
हमारी धरोहर है, हमें उनका मान सम्मान करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर अपना जीवन जीना चाहिए।
मेयर शैलजा सचदेवा सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सेक्टर-7 अम्बाला शहर द्वारा सामुदायिक भवन सेक्टर 7 में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अम्बाला शहर के एसडीएम दर्शलन कुमार रहे।
मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि बुजुर्ग अपने आप मे एक संस्था हैं, अनुभवों का खजाना हैं, हमें इनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। अपनी युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के संघर्ष व कहानी के माध्यम से तथा उनके जीवन रूपी अनुभव को अपने जीवन में उतारकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए।
इस मौके पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सेक्टर-7 की ओर से सामुदायिक भवन में एसी व बैंच लगाने के साथ साथ सौंदर्यीकरण की मांग रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि बुजुर्ग हमारे प्रेरणा स्रोत हैं तथा हमारे शहर की अमूल्य धरोहर होते हैं। घर में जो हमारे बुजुर्ग होते है वे बड़े कीमती होते हैं उनसे बड़ी कोई चीज नहीं होती। बुजुर्गों के जीवन रूपी अनुभव को अपने जीवन में उतारकर हमें आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर 80 से 85 आयु वर्ग के बुजुर्गों को मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर उनका अभिनंदन भी किया गया।
काउंसिल के प्रधान जीआर शर्मा ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए विस्तार से बताया कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इस मौके पर काउंसिल के सचिव एसके मदान, क. एमके स्वामी, वशिष्ठ, एडवोकेट संदीप सचदेवा, रेडक्रॉस से मनोज सैनी व संस्था के पदाधिकारीगण के साथ.साथ अजेश्वर जैन, प्रेम चंद, फ कीर चंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement