एसआईटी ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी, अगली सुनवाई 20 जनवरी को
07:25 AM Dec 23, 2023 IST
संगरूर, 22 दिसंबर (निस)
बहुचर्चित ईशनिंदा मामले से जुड़े कोटकपुरा और बहिबल कलां गोलीबारी मामले में शुक्रवार को फरीदकोट अदालत में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान एसआईटी ने बहीबल कलां गोलीकांड पर स्टेटस रिपोर्ट भी अदालत को सौंपी। जिसके चलते पिछले दो साल से चल रहे बहिबल इंसाफ मोर्चा के संचालक सुखराज सिंह नियामीवाला ने भी मोर्चा खत्म करने की बात कही। गौरतलब है कि कोटकपूरा और बहीबल कलां गोलीकांड के आरोपी पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पेश हुए। जबकि अन्य आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस बीच एसआईटी की ओर से बहिबल कलां गोलीकांड की स्टेटस रिपोर्ट अदालत को सौंपी गई। अदालत ने बहिबल कलां और कोटकपुरा गोलीकांड मामले की सुनवाई भी शुरू कर दी। अब मामले की सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
Advertisement
Advertisement