For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसआईटी ने पड़ोसियों, और दुकानदारों के दर्ज किये बयान

01:36 PM Jun 27, 2023 IST
एसआईटी ने पड़ोसियों  और दुकानदारों के दर्ज किये बयान
Advertisement

बहादुरगढ़, 26 जून (निस)

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के पुत्र जगदीश नंबरदार की आत्महत्या मामले को लेकर हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल टीम (एसआईट) जांच के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंची। टीम ने आस-पड़ोस के लोगों, दुकानदारों सहित उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और कुछ जरूरी सबूत जुटाये।

Advertisement

मृतक जगदीश नंबरदार के परिवार में उनके छोटे भाई सतीश नंबरदार व मृतक के बेटे राहुल एवं अधिवक्ता गौरव राठी ने बताया कि उनके भाई व पिता ने नफे सिंह राठी व सोनू सहित उनके अन्य सहयोगियों द्वारा प्रताडि़त किए जाने की जानकारी अपने मित्रों व परिजनों को भी आत्महत्या करने से पहले दी थी। उन्होंने कहा कि जगदीश नम्बरदार को काफी परेशान किया हुआ था। उसने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार की जान बचाने की गुहार भी लगाई थी। मृतक जगदीश नंबरदार के छोटे भाई सतीश नंबरदार व जगदीश के पुत्र राहुल एवं अधिवक्ता गौरव राठी का कहना है कि हमको हरियाणा सरकार व पुलिस की एसआईटी टीम सहित न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि उनको न्याय मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×