तिरुपति लड्डू मामले की एसआईटी जांच शुरू
07:18 AM Nov 30, 2024 IST
Advertisement
तिरुपति (एजेंसी)
Advertisement
पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान तिरुमला पहाड़ी पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसाद (लड्डू) बनाने में मिलावटी घी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था। उसके बाद सीबीआई ने पांच अधिकारियों की एक समिति गठित की। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने मंदिरों में बांटे जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर नियमन की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए शुक्रवार को कहा यह मामला सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है।
Advertisement
Advertisement